*ग्वालियर जिला शतरंज संघ द्वारा ओपन रैपिड चैस का आयोजन 24 नवंबर को रजिस्ट्रेशन बन्द*

जिला शतरंज संघ ग्वालियर के संयुक्त तत्वाधान में 24 नवंबर को प्रातः 10:45 बजे से  ओपन रेपिड  चैस का आयोजन प्रत्येक सन्डे को आयोजित किया जाएगा ग्वालियर जिला शतरंज संघ द्वारा प्रथम प्रयास ग्वालियर के शतरंज खिलाड़ियों के लिए किया जा रहा है ग्वालियर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संजय कट्टल ने बताया की खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने एवम् शतरंज से नये लोगों को जोड़ने के लिए शतरंज को बढ़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास प्रथम बार आयोजित किया जा रहा है इस आयोजन में शतरंज खिलाड़ियों को चार राउंड खेलने होंगे  इस ओपन रेपिड चैस मैं 15 मिनट 10 सेकेंड का टाइम लिमिट रखी गयी है आयोजन में विजेताओं को प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार ,तृतीय पुरस्कार ,मैं मेडल प्रदान किए जाएंगे  यहां आयोजन डीडी मॉल फूड कोर्ट थर्ड फ्लोर फूलबाग पर किया जायेगा इस आयोजन में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन बन्द कर दिया है क्योंकि 30 खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन पूर्ण हों चुके हैं लेकिन एक दिसंबर के लिए रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिया है जो भी भाग लेना चाहते हैं वो रजिस्ट्रेशन  के लिए स्थानीय एस,के, फर्नीचर लोहिया बाजार  एवम् अलोहा अबेकस सेन्टर भारद्वाज हाउस पटेल नगर पर करवा सकते हैं इस आयोजन में प्रथम 30 रजिस्ट्रेशन ही मान्य किए जायेंगे*