ज्योति चौहान हुई सम्मानित

नेक्स्ट जेन अवार्ड से शिक्षिका ज्योति चौहान दिल्ली में हुई सम्मानित
 मन्दसौर। स्वर्ण भारत परिवार व दिशा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली में आयोजित अ.भा. बौद्धिक विमर्श एवं विलक्षणता समागम-2019 में मंदसौर की शिक्षिका श्रीमती ज्योति चौहान को नेक्स्ट जेन अवार्ड से अलंकृत किया गया। श्रीमती चौहान को यह अवार्ड शिक्षा क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया गया। श्रीमती चौहान शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं पर्यावरण क्षेत्र में भी उल्लेखनीय कार्य करती रही है। 
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर पीके सहगल रक्षा विशेषज्ञ, प्रखर वक्ता शांतनु गुप्ता राजनीतिक विश्लेषक तथा प्रो. अवनीश कुमार अध्यक्ष वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, डीसीपी जितेन्द्रमणी त्रिपाठी, संजय वत्स, अमर भारती डायरेक्टर शैलेन्द्र जैन, सीनियर सर्जन डॉ. विकास मिश्रा आदि ने श्रीमती चौहान को मोमेन्टो, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 
 श्रीमती ज्योति चौहान को इस उपलब्धि पर उनके इष्टमित्रों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।