ग्वालियर, बेेेटी है तो कल है सामाजिक संस्था एवं मालवा कॉलेज द्वारा आयोजित उत्कृष्ट छात्र्रा् सम्म्मा्न के अंतर्गत आज 21 को आज सम्मानित किया जाएगा यह आयोजन ईसीएस बेंगलेस स्कूल में समय 12 बजे आयोजित होगा।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि श्रीमती श्रद्धा राजेश जादौन उपस्थित रहेंगे वही अध्यक्षता डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी करेंगी विशिष्ट अतिथि के रूप में मालवा कॉलेज की डायरेक्टर बुशरा मलिक उपस्थित रहेंगी। यह आयोजन मालवा कॉलेज के सहयोग से प्रति सोमवार को विद्यालय था महाविद्यालय में संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है।
उत्कृष्ट छात्राओं का होगा सम्मान