प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश देश में अव्वल – मंत्री श्रीमती इमरती देवी


प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश देश में अव्वल – मंत्री श्रीमती इमरती देवी 


मातृ वंदना योजना सप्ताह का राज्य स्तरीय शुभारंभ 
श्रेष्ठ कार्य करने पर परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सम्मान 


 केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में मध्यप्रदेश सम्पूर्ण देश में अव्वल प्रदेश रहा है। प्रदेश को अव्वल लाने का श्रेय महिला बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं को जाता है। मातृ वंदना के साथ-साथ अन्य योजनाओं में भी मध्यप्रदेश ने देश में अव्वल स्थान पाया है।


 कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक श्री मुन्नालाल गोयल ने की। विशेष अतिथि के रूप में संभागीय आयुक्त श्री एम बी ओझा, कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन, अपर संचालक महिला एवं बाल विकास श्री रमन वाल, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्री सुरेश तोमर उपस्थित थे।