तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मे बोले एस एस पी श्री भसीन हमे अपने घरो से ही सुधार करना होगा*
❣❣❣❣❣❣❣❣
जिला स्वास्थ समिति जिला ग्वालियर एवं मध्य प्रदेश प्राकर्तिक चिकित्सालय एवं महाविद्यालय समिति द्वारा *एस पी ऑफ़िस सभागार मे आयोजित तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन* ने कहा की पुलिस मेन उक्त जागरूकता अपने स्वम से करे ओर जो भी पुलिस के साथी तम्बाकू आदि छोड़ेंगे उन्हे सम्मानित किया जायेगा।
*अध्यक्षता सी एम एच ओ डॉ म्रदुल सक्सेना विशेष अतिथि के रूप मे एन जी ओ परिषद् के अध्यक्ष डॉ प्रदीप कश्यप आर आई अरविंद सिंह सूबेदार मानोज पांडे प्रोग्राम ओफ्फीसर डॉ पिप्रोलिया mpbha के श्री शर्मा उपस्थित थे* ।*मुख्य वक्ता के रूप में नोडल ओफ्फीसर *डॉ अलोक पुरोहित* मौजूद रहे ।*संचालन *बृजेश श्रीवास्तव* व आभार समाज सेविका *मीना शर्मा* ने व्यक्त किया।उक्त कार्यक्रम मे श्रीमती रूमा नवाज सहित बिभिन्न थानो के एक सेकडा पुलिस मेन मौजूद रहे ।
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मे बोले एस एस पी श्री भसीन हमे अपने घरो से ही सुधार करना होगा*