भोपाल, बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा भोपाल में वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड 2020 का आयोजन किया जा रहा है यह जानकारी संस्था अध्यक्ष डॉ वन्दना भूपेन्द्र प्रेमी ने दी,उन्होंने बताया कि मालवा संभाग की समाज सेवी,राजनीतिक,स्वास्थ्य, सरकारी,कवित्री,शिक्षिकाओं व सरकारी सेवाओं में महिलाओं व बेटियों को।सम्मानित किया जाएगा।जो भी महिलाएं आवेदन देना चाहती है वह मेल betihaitokalhai11gwl@gmail.com व मोबाइल-9301129813 पर सम्पर्क कर अपना बायोडाटा भेज सकती है।
वुमेन पावर आइकॉन अवार्ड 2020 से भोपाल में महिलाएं होंगी सम्मानित।