अजीबो-गरीब सोशल डिस्टेंसिंग / प्लास्टिक के गुब्बारे में महिला ने खुद को किया कैद, सुपरमार्केट पहुंचीं और एक सहायक की मदद से शॉपिंग की

सोशल डिस्टेंसिंग के लिए ब्रिटेन की महिला ने अनोखा तरीका अपनाया है। हेर्ने बे की रहने वाली केंट चर्चा में हैं। केंट ने सेल्फ आइसोलेशन के लिए खुद को एक बड़े प्लास्टिक के गुब्बारे में कैद कर लिया। वहीं कहीं भी कईं तो सभी की नजरें उन पर टिक गईं। हाल में उनका एक वीडियो जारी हुआ जिसमें वह शॉपिंग करती नजर आ रही हैं। वह एक सुपरमार्केट पहुंचीं और एक सहायक की मदद से शॉपिंग की।



शॉपिंग करने से रोका गया
ब्रिटेन में लॉकडाउन के तीसरे दिन केंट अपने घर से शॉपिंग करने के लिए निकलीं। सुपरमार्केट में उन्हें इस तरह से अंदर जाने से रोका लेकिन केंट अंदर गईं और एक सहायक की मदद से शॉपिंग की। कुछ समय बाद स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड की मदद से ने उन्हें बाहर निकाला गया।



सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
प्लास्टिक के बैलून में कैद महिला का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। यूजर्स इसे सेल्फ आइसोलेशन का अजीबो-गरीब तरीका बता रहे हैं तो कुछ इसे महिला की मजबूरी करार दे रहे हैं।



Popular posts
रेसिपी / लॉकडाउन में बच्चों को पसंद आएगी पारलेजी बिस्किट से तैयार कुल्फी, घर पर झटपट हो जाती है तैयार
कोरोना का असर / पीएम केयर फंड में सीबीएसई के कर्मचारी देंगे 21 लाख रुपए, जेएनयू भी देगा एक दिन सैलरी
तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम मे बोले एस एस पी श्री भसीन हमे अपने घरो से ही सुधार करना होगा*
Image
सागर / चंद्रशेखर आजाद जहां डेढ़ साल रहे, अपने हाथाें से मंदिर, काेठरी बनाई; ‘नमस्ते ओरछा’ में उस सातार पार्क को भूल गई सरकार